खालिस्तानी आतंकी लखबीर रोडे की पाकिस्तान में मौत, भारत में कई हमलों का था मास्टरमाइंड

प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चीफ लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत हो गई है… भारत विरोधी अभियानों के लिए कई सालों तक पाकिस्तान के लिए अहम शख्स रहा खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे 72 साल का था… दिल का दौरा पड़ने की वजह से उसकी मौत होने की बात सामने आई है… भारत सरकार ने लखबीर सिंह रोडे को उसकी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए यूएपीए के तहत आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया था… रोडे खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था और कई सालों से पाकिस्तान में रह रहा था… मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखबीर सिंह के भाई और अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने पाकिस्तान में उसकी मौत की पुष्टि की है… जसबीर सिंह ने बताया है सोमवार को पाकिस्तान में उनके भाई का अंतिम संस्कार किया गया है… रोडे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश करता रहता था… पंजाब में टिफिन बम मॉड्यूल के जरिए उसने धमाकों की साजिश रची थी… रोडे 2021 के लुधियाना कोर्ट विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता था… रोडे के भतीजे और पूर्व अकाल तख्त जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे के बेटे को भी आरडीएक्स और टिफिन बम की बरामदगी के मामले में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था…