सदैव अनुशासन का पालन करे-दीपेंद्र पाठक

अनुशासित जीवन ही सफलता की कुंजी है इसलिए हमें सदैव अनुशासन का पालन करना चाहिए। आज बच्चों के अनुशासन और समर्पण को देखकर बेहद खुशी हुई क्योंकि यह हमारे देश का भविष्य हैं, यह उदगार विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने लवली पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कही।उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच पहुँच कर मुझे बहुत अच्छी अनुभूति होती है ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनीष जोरवाल उपस्थित रहे उन्होंने भी छात्रों के प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज मालिक और प्रिंसीपल भावना मालिक ने बताया कि हर वर्ष की तरह स्कूल प्रांगण में वार्षिक उत्सव मनाया गया जहाँ अव्वल आये छात्रों को समानित किया गया और छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त यशवंत लक्ष्मी नगर थानाध्यक्ष सुरेंदर शर्मा पूर्व थानाध्यक्ष रमेश कुमार कुमार गजेंद्र , एडवोकेट अमित मिश्रा, आचार्य विक्रमादित्य आदि गणमान्य लोगों भी उपस्थित रहे