बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है… सीएम नीतीश ने पटना में गुरुवार को एक रैली में क्या कुछ कहा आइए आपको सुनाते हैं… मीडिया के बात करते हुए नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार को आज़ादी से मतलब नहीं है। बापू को बीजेपी वाले भुलवाना चाह रहे हैं। ये लोग देश का इतिहास बदलना चाह रहे हैं… बिहार के सीएम ने कहा कि मीडिया वालों के हम प्रशंसक हैं। मीडिया के लोगों का हम अभिनंदन करते हैं। आपलोगों को बर्बाद और कंट्रोल किया जा रहा। आप जो लिख रहे कोई नहीं छापने देगा। आप पर कब्जा कर लिया गया है। हम पार्लियामेंट में जब बोलते थे, जब एमपी थे, तब अख़बार में सबसे आगे मेरी बात छपती थी। बिहार में हमलोग छह पार्टी एक साथ हैं…
