ईडी की टीम दुबई में बैठे ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ शिकंजा कसने में लगी है… इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के भिलाई में ईडी की टीम ने ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, नेहरु नगर में दबिश दी है… इस कंपनी की फ्रेंचायजी जूस फैक्ट्री के देशभर में 14 आउटलेट संचालित हैं… शुक्रवार दोपहर से ही ईडी की टीम यहां जांच कर रही है… रेड के बाद इस फैक्ट्री के डायरेक्टर सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को ईडी ने अपने कब्जे में लिया है और ऑनलाइन सटोरिया सौरभ चंद्राकर के कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है… बता दें कि ईडी ने सौरभ चंद्राकर से जुड़े लोग और उसकी संपत्तियों की खोजबीन भी शुरु कर दी है… ईडी से पता चला है कि सौरभ चंद्राकर ने नेहरु नगर सड़क-11 स्थित ओबिक फुड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोली है… सौरभ चंद्राकर जब दुबई चला गया तो उसने इस कंपनी का डायरेक्टर अपने भाई गितेश चंद्राकर को बना दिया… इसके बाद फरवरी 2022 में गितेश ने कंपनी छोड़ दी थी… तब उसने सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को डायरेक्टर बना दिया था… सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई चले गए… जहां से उन्होंने महादेव ऐप से ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार शुरु कर दिया… जब उसका यह कारोबार चल पड़ा तो उसने अपने भाई गितेश चंद्राकर को भी दुबई बुला लिया… जानकारी मिली है कि ओबिट फुड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फ्रेंचायजी जूस फैक्ट्री के आउटलेट 14 स्थानों में खोले गए… जूस फैक्ट्री को वो पार्टनरशिप में संचालित करने लगा… इसी आधार पर ईडी की टीम पहुंची है…