आज चुनाव हुआ तो ट्रूडो नहीं रहेंगे कनाडा के PM, सर्वे ने खोल दी पोल

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के एक बयान के चलते कनाडा और भारत के संबंधों में तनाव आ गया है… लेकिन, अब एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर जस्टिन ट्रूडो खुद बहुत टेंशन में आ जाएंगे… दरअसल, उनके काम को लेकर एक सर्वे हुआ है, जिसमें कनाडा के अधिकांश लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर रिजेक्ट कर दिया है… सर्वे में कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी और विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे लोगों की पहली पसंद बने हैं… यानी कनाडा में अगर अभी चुनाव हो जाएं, तो जस्टिन ट्रूडो की सत्ता से छुट्टी हो सकती है… बता दें कि कनाडा में 2025 में आम चुनाव होने हैं… इससे पहले कनाडा की रिसर्च और सर्वे से जुड़ी कंपनी इप्सोस ने ये सर्वे किया है… इसमें विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे को 40 फीसदी लोगों ने पीएम पद के लिए सबसे योग्य माना है… जबकि जस्टिन ट्रूडो के पक्ष में सिर्फ 31 फीसदी लोग हैं. वहीं कनाडा की तीसरी बड़ी पार्टी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह धालीवाल को 22 फीसदी लोग प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं…