गाँधी नगर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिशन द्वारा हैड कांस्टेबल मोहम्मद मोहसिन को किया सम्मानित

पूर्वी दिल्ली 29 अगस्त।गाँधी नगर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिशन समय समय पर उन सभी लोगों का सम्मान करती चली आ रही है जो विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे हैं।इस मौके पर गाँधी नगर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिशन ने गांधी नगर थाने के हैड कांस्टेबल मोहम्मद मोहसिन को एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया । घटना पिछले दिनों की है,गांधी नगर पुश्ता रोड पर एक स्कूटर चालक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसके सिर पर चोट लगने के कारण काफी खून बह रहा था । उस वक्त मोहसिन थाने से अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद सादी वर्दी में पुश्ता रोड से अपने घर जा रहे थे। तभी देखा कि एक व्यक्ति खून से लथ -पथ सड़क पर पड़ा हुआ है , तुरंत उन्होंने अपनी निजी कार से उस घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया । और जब तक घायल के परिवार वाले नहीं आए और उसे होश नहीं आया मोहसिन तब तक अस्पताल में ही रहे। इसी कर्त्तव्य और मानवता को देखते हुए गांधी नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिशन ने सोचा कि ऐसे पुलिसकर्मी का सम्मान करना चाहिए जिससे अन्य सभी पुलिस कर्मियों को इनसे प्रेरणा मिले । रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिशन के एक कार्यक्रम में डी सी पी श्री रोहित मीणा जी ,शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के हाथो से मोहसिन खान को प्रशस्ति पत्र एवं संस्था का प्रतीक चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिशन के अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
इस मौके पर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिशन के अध्यक्ष मुकेश स्वामी ने कहा कि इसी प्रकार से सभी पुलिस कर्मियों को हमेशा विपत्ति में फंसे लोगों की सहायता करनी चाहिए जिससे जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम हो सके और हमारी संस्था के संज्ञान में आते ही संस्था ऐसे कर्मठ पुलिस कर्मियों को सम्मानित करती रहेगी। डी सी पी श्री रोहित मीणा जी ने भी सभी पुलिस कर्मियों से कहा कि सभी को हैड कांस्टेबल मोहसिन के सराहनीय कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए और जनता के बीच जाकर उनसे अच्छे संबंध बनाने चाहिए जिससे अपराधों मे कमी आए । उन्होंने संस्था रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिशन गांधी नगर का भी धन्यवाद किया कि संस्था ने पुलिसकर्मी की हौसला अफजाई की व सम्मानित करने की पहल की ।कार्यक्रम मे ए सी पी गांधी नगर चंद्र कांता, भगवती प्रसाद एस एच ओ थाना गांधी नगर और अनेक क्षेत्र वासी मौजूद रहे ।