पीएम डिग्री विवाद मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, मानहानि केस में नहीं मिली राहत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के डिग्री पर निशाना साधते हुए उसे फर्जी बताया था… इसके साथ ही उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी पर भी निशाना साधा था… जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इंकार कर दिया है… दरअसल, गुजरात यूनिवर्सिटी द्वारा मानहानि मामले पर रोक लगाने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनने से मना कर दिया… मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल की रिवीजन याचिका पहले ही हाईकोर्ट में लंबित है, ऐसे में नई याचिका पर सुनवाई की जरूरत नहीं है… बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के डिग्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि गुजरात और दिल्ली यूनिवर्सिटी पीएम की डिग्री इसलिए नहीं दे रहे हैं, क्योंकि ये या तो फर्जी है या नकली है… अगर प्रधानमंत्री जी दिल्ली यूनिवर्सिटी और गुजरात यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं तो इन यूनिवर्सिटी को सेलिब्रेट करना चाहिए कि हमारा स्टूडेंट देश का प्रधानमंत्री है… उनकी डिग्री को छिपाना नहीं चाहिए… अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पीयूष एम पटेल ने केजरीवाल के ऊपर मानहानि केस किया है… उन्होंने कहा कि केजरीवाल के बयानों ने उनके संस्थान को ठेस और नुकसान पहुंचाने का काम किया है…