शरद पवार की एक और गुगली, भतीजे अजित को बताया अपना नेता, बोले- NCP में कोई फूट नहीं

एनसीपी में हुई दो फाड़ के बीच पार्टी प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है… शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि इसमें कोई मतभेद नहीं है कि अजित पवार हमारे नेता हैं, एनसीपी में कोई विभाजन नहीं है… एनसीपी सुप्रीमो ने अपने भतीजे अजित पवार के साथ किसी भी मतभेद को खारिज कर दिया… शरद पवार ने कहा कि किसी पार्टी में फूट कैसे पड़ती है? ऐसा तब होता है जब राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा समूह पार्टी से अलग हो जाता है लेकिन आज एनसीपी में ऐसी कोई स्थिति नहीं है… हां, कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया लेकिन इसे फूट नहीं कहा जा सकता… वे लोकतंत्र में ऐसा कर सकते हैं… अगर उन्होंने कोई फैसला लिया है, तो ‘फूट पड़ गई’ ऐसा कहने की कोई वजह नहीं है, ये उनका निर्णय है… इससे पहले गुरुवार को शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी कहा था कि एनसीपी में कोई टूट नहीं है, अजित पवार ने बस अलग कदम उठाया है… सुले ने कहा था कि डिप्टी सीएम अजित पवार एनसीपी के वरिष्ठ नेता हैं… पुणे में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची सुप्रिया सुले ने कहा था कि एनसीपी में टूट नहीं हुई है, बस हमारी पार्टी के कुछ नेताओं ने अलग स्टैंड लिया है… हमने इस बारे में शिकायत की है…