हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर, 24 घंटे में 15 मौतें

हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन से जैसे मॉनसून का रौद्र रूप दिख रहा है, वैसा नजारा पहले कभी नहीं दिखा. हालात बेकाबू हो गए हैं. लगातार बारिश ने जल थल एक कर दिया है. हिमाचल में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार दोपहर तक मिली जानकारी के अनुसार, छह जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. बारिश की वजह से पिछले 24 घंटों में 15 लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान भूस्खलन से छह नेशनल हाईवे सहित 828 सड़कें बंद हैं. इसी तरह 4686 बिजली ट्रांसफार्मर और 785 पानी की स्कीमें ठप्प हो गई है. मनाली, सोलन और रोहडू में बारिश ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन से तेज बारिश का सिलसिला जारी है. भारी वर्षा से राज्य में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. व्यापक वर्षा को देखते हुए सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों में सोमवार और मंगलवार (10 और 11 जुलाई) के लिए अवकाश घोषित किया गया है. इसके अलावा हिमाचल हाईकोर्ट और सभी जिला अदालतों में भी सोमवार को अवकाश कर दिया गया है.