राहुल गांधी को नहीं मिली मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों में जाने की इजाजत, वापस लौटे इंफाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के मणिपुर दौरे पर राजधानी इंफाल पहुंचे थे… यहां राहुल गांधी के काफिले को हिंसा की आशंका के चलते मणिपुर पुलिस ने रोक दिया… राहुल गांधी गुरुवार को इंफाल पहुंचने के बाद चुराचांदपुर के लिए रवाना हुए थे, लेकिन बिष्णुपुर के पास पुलिस ने उनका काफिला रोक दिया… इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी को रोक रही है… काफिले को रोके जाने के बाद राहुल गांधी वापस इंफाल आ चुके हैं… राहुल शिविरों में पीड़ित लोगों से मिलने और संघर्षग्रस्त राज्य में राहत पहुंचाने के लिए यहां पहुंचे… और उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ने की जहमत नहीं उठाई है… और राज्य को अपने हाल पर छोड़ दिया है… तो वहीं काग्रेस नेता ने कहा कि मुझे नहीं पता कि पुलिस हमें अनुमति क्यों नहीं दे रही है… राहुल गांधी का यह दौरा प्रभावित लोगों से मुलाकात के लिए ही है… कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने करीब 20-25 किलोमीटर का सफर तय किया, लेकिन कहीं भी सड़क जाम नहीं हुई… राहुल गांधी कार के अंदर बैठे हैं… मुझे नहीं पता कि स्थानीय पुलिस को किसने निर्देश दिया है… तो वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रास्ते में हिंसा की आशंका के चलते काफिले को रोका गया…