1912 में समंदर में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए 5 अरबपतियों को ले जाने वाली टाइटन पनडुब्बी दुर्घटना का शिकार हो गई… और, उसमें सवार पांचों अरबपति यात्रियों की मौत हो गई है… पिछले कई दिनों से कई देशों के बचाव-दल उस लापता हुई पनडुब्बी को खोजने में जुटे थे… यूएस कोस्टबगार्ड्स ने बताया कि गुरुवार, को उसका मलबा टाइटैनिक के पास मिला… जिसके बाद पनडुब्बी की ऑनर कंपनी ओशियनगेट ने हादसे की पुष्टि की… मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अटलांटिक महासागर में पनडुब्बी को विस्फोट के कारण भयंकर नुकसान हुआ है… इस पनडुब्बी में पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद, उनके बेटे सुलेमान दाऊद, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रेंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नार्जेलेट और ओशियनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश भी शामिल थे… ये सभी पनडुब्बी में सवार होकर टाइटैनिक का मलबा देखने जा रहे थे… ये पनडुब्बी रविवार दोपहर को लापता हो गई थी… यूनाइटेड स्टेट्स कोस्ट गार्ड ने कहा है कि अटलांटिक महासागर में पांच लोगों के साथ लापता टाइटन पनडुब्बी को विस्फोट के कारण भयंकर नुकसान हुआ है… अमेरिकी रियर एडमिरल जॉन माउगर ने गुरुवार को कहा कि एक आरओवी को कुछ मलबा मिला, जो पुराने टाइटैनिक जहाज का था… उन्होंने बताया के ये मलवा किसी विस्फोट की वजह से मिला है… टाइटन पनडुब्बी के लापता हो जाने के बाद उत्तरी अटलांटिक में हजारों किलोमीटर तक बड़े पैमाने पर खोज की गई… इस सर्च ऑपरेशन में अमेरिकी और कनाडाई एजेंसियों के साथ-साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी शामिल थी… जहाज का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी ओसियनगेट ने गुरुवार को घोषणा की थी कि पनडुब्बी पर चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई है…