नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन

सरस्वती एजुकेशनल सोसाइटी ने सामाजिक आधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से कम्युनिटी बेस्ड पीयर लेड इंटरवेंशन कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन नवरात्र सप्ताह के अंतर्गत किया। इस पूरे सप्ताह में पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव पर जानकारी दी गईं । संस्था अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि आज के युवा नशे की और बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं इसलिए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों को चित्रकला प्रतियोगिता , नुक्कड़ नाटक , और खेलो के माध्यम से नशे से कैसे दूर रहे और यदि नशा कर रहे हैं तो कैसे हम उन्हें छोड़ सकते हैं इन मुद्दों पर चर्चा और परामर्श हुए। बच्चों ने इस अभियान से जुड़कर अन्य बच्चों को भी नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने की सपथ ली । कार्यक्रम में लीना पूरी , सुनीता और अमन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।