यूपी के संभल जिले में हुए कोल्ड स्टोरेज हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई… और प्रशासन ने अब तक 11 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया है… गुरुवार को क्षमता से अधिक आलू से भरे कोल्ड स्टोरेज की करीब 90 फीट लंबी छत अचानक से भरभराकर ढह गई थी… हादसे में वहां मौजूद करीब 25 लोगों के दबने की आशंका जताई गई है… कोल्डर स्टोरेज के मालिक समेत दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है… साथ ही चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है… वहीं, मुख्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है… डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि अब तक हमने 11 लोगों को बचाया है और 8 लोगों की मौत हुई है… एनडीआरएफ अपने खोजी कुत्तों की मदद से फंसे लोगों को ढूंढ रहे हैं… हमारी कोशिश इसको जल्द से जल्द खत्म करने का है… और मलबा हटने के बाद ही इस बिल्डिंग के गिरने का असल कारण बता पाएंगे… इससे पहले गुरुवार को हादसे की सूचना मिलते ही डीआईजी, डीएम, एसपी समेत अफसर मौके पर पहुंचे… आठ जेसीबी संग लोगों को सकुशल निकालने में रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम जुटी रहीं… मलबा और आलू की बोरियों को हटाया गया…
