घूसखोरी के मामल में AAP MLA अमित रतन को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार, पहले हुई थी PA की गिरफ्तारी

पंजाब के बठिंडा देहात से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफट्टा को राज्य विजलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है… यह गिरफ्तारी सरपंच से 4 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में हुई है… बताया जा रहा है कि अमित को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया गया है… विजलेंस ने फिलहाल गिरफ्तारी की बात सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि आज बठिंडा कोर्ट में अमित को पेश किया जा सकता है… इससे पहले 17 फरवरी को इस मामले में ही अमित रतन के पीए को सर्किट हाउस से विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया था… दरअसल, सरपंच के पति ने विधायक के पीए रेशम गर्ग पर आरोप लगाया था कि वह विधायक का नाम लेकर 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था… पंचायती फंड को पंचायत में उपयोग में लेने के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी… इसके बाद शिकायतकर्ता और विजिलेंस की टीम सर्किट हाउस पहुंची थी… सरपंच के पति ने पीए रेशम गर्ग के साथ इस बारे में बातचीत की थी… दोनों सर्किट हाउस में खड़ी गाड़ी में बैठकर लेन-देन की बात कर रहे थे… इस दौरान सरपंच के पति ने कहा था कि उसके पास अभी चार लाख रुपये हैं… तय हुई रकम में एक लाख रुपये कम हैं… जिस समय दोनों के बीच में बातचीत हो रही होती है, उसी दौरान मौके पर विजिलेंस के अधिकारी पहुंच गए थे… इसके बाद अमित रतन कोटफट्टा के पीए को चार लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था…