आठ साल में थ्री सी और पांच एस पर हमने काम किया है- मनोहर लाल खट्टर

*प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया हरियाणा की योजनाओं की सहराना *
विनोद कुमार सिंह,
स्वतंत्र पत्रकार
नई दिल्ली,27अक्टूबर22।
हरियाणा मे मनोहर लाल खट्टर नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आज हरियाणा भवन दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन मे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा हमने 8 वर्ष में राज्य के सभी बगों के हितो को ध्यान मे रख कर काम किया है।सर्वप्रथम शुन्य से 5 वर्ष, 5 से 18 वर्ष,18 से 25 वर्ष,25 से 60 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के कल्याण की जिम्मेदारी अलग-अलग विभागों को सौंपी गई है।हमने राज्य मे समुचित व्यवस्था के माध्यम से सामाजिक सुधार व विकास का कार्य किया जाए।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार अंत्योदय के सिद्धांत को लेकर आगे बढ़ रही है ताकि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को उसके अधिकार मिल सकें।
राज्य सरकार के 8 साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में सरकार ने अनेक कार्य किए हैं।सरकार की योजनाओं व कार्यों को जनता का अपार सहयोग मिला है और उन्हें पूरी अपेक्षा है कि भविष्य में भी जनता का उन्हें इसी प्रकार से सहयोग मिलता रहेगा।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का जो खाका उन्हें सौंपा था,हमारी सरकार ने उस पर कार्य कर के विभिन्न योजनाओं को जनहित में क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जहां एक तरफ बुराइयों पर प्रहार किया,वहीं अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाने का भी काम किया है। मुख्य मंत्री ने थ्री सी का जिक्र करते हुए कहा कि करप्शन, कास्ट व क्राइम पर नकेल डाली गई है।इसके साथ ही 5 एस यानी शिक्षा,स्वास्थ्य,सुरक्षा,स्वावलंबन व स्वाभिमान को प्रोत्साहित किया गया है।हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से चिन्हित परिवारों की आय बढ़ाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।पिछले 6 महीनों में 30 हजार लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाए गए हैं।राज्य सरकार के 8 प्रमुख कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इन्हें 8 साल में 8 कमाल का नाम दिया।उन्होंने कहा कि किसानों के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल चालू किया गया है।इस पोर्टल में किसान की फसल का पूरा विवरण उपलब्ध रहता है।इसी के आधार पर किसानों को सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है सरकार ने व्यवस्था में आईटी का भरपूर उपयोग किया है।उन्होंने स्वयं को आईटी फ्रेंडली बताया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से उन्हें आईटी के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा मिली थी। राज्य सरकार ने 42 विभागों की 547 सेवाएं अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाई हैं।पहले लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब गांव स्तर पर सीएससी के माध्यम से उन्हें सभी सेवाएं उनके घर द्वार पर ही उपलब्ध हो जाती है।सीएम विंडो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में सीएम विंडो पर लगभग 12 लाख शिकायतें आई हैऔर 90 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है।राज्य सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार की यह नीति दूसरे राज्यों के लिए रोल मॉडल बन चुकी है।दूसरे प्रदेशों के अधिकारी योजनाओं का अध्ययन करने के लिए हरियाणा आ चुके हैं।राज्य सरकार की स्वामित्व योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की इस योजना को पूरे देश में लागू करने का आह्वान किया है।
बिजली आपूर्ति का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के 5681 गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।मार्च 2023 तक राज्य के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में लिंग व जाति के आधार पर उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।ऐसा होने से जहां ग्रामीण विकास के कार्यों में पारदर्शिता आएगी,वहीं भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति भी दूसरे राज्यों के लिए रोल मॉडल बन चुकी है। पदक विजेता खिलाडिय़ों के लिए 550 पदआरक्षित किए गए हैं। इसी प्रकार से ग्रुप डी की पोस्ट के लिए 10 प्रतिशत व ग्रुप सी के लिए 3 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं।उन्होंने ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटीपढ़ाओअभियान को भी समाज का भरपूर समर्थन मिला है।लिंगानुपात को बढ़ाकर 923 तक ले जाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गर्भ में कन्या भ्रूण हत्या करने वाले लोगों को दंडित किया जा रहा है।सरकार की सभी योजनाओं का पैसा सीधा डीबीटी यानी लाभार्थियों के खाते में जाता है।परिणाम स्वरूप कमीशन खाने वाले लोग बाहर हो गए हैं।इसके साथ ही उन लोगों को भी चिन्हित किया गया है जो गलत हथकंडे अपना कर योजनाओं का लाभ उठाते थे डीबीटी की वजह से 1300 करोड़ रुपए की बचत हुई है और पिछले 8 सालों में विभिन्न योजनाओं का 53 हजार करोड़ रूपया सीधा लाभार्थियों के खातों में डाला गया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के 23 लाख पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में बराबर विकास कार्य करवा रही है।मुख्य मंत्री ने कहा कि मेरिट के आधार पर नौकरियां प्रदान करना भी एक मिसाल बन चुकी है।मुख्यमंत्री ने हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिवंगत डॉ मंगलसेन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. मंगलसेन ने जनसंघ से लेकर भाजपा के निर्माण तक कठोर संघर्ष किया। वे वर्ष 1957 में पहली बार विधायक बने।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राजीव-लोंगोवाल समझौते के खिलाफ डॉ.मंगलसेन ने वर्ष 1985 में पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौ.देवीलाल के साथ मिलकर जल युद्ध किया।वर्ष 1990 में डॉ. मंगल सेन का देहांत हुआ।उन्होंने अपने जीवन के अंतिम वर्ष में संकल्प किया था कि हरियाणा में भाजपा को भविष्य में संपूर्ण राजनीति करनी है।डॉ. मंगल सेन का वर्ष 2014 में सपना साकार हुआ और प्रदेश में अपने बलबूते पर भाजपा की सरकार बनी।मुख्यमंत्री द्वारा इस मौके पर सूचना,जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार की गई आठ साल राख्या ख्याल नामक बुकलेट का विमोचन किया।