Writer सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में जानलेवा हमला, मंच पर चाकू से अटैक

अमेरिका के न्यूयॉर्क में लेखक सलमान रुश्दी पर एक कार्यक्रम में हमला हुआ है… इस हमले से न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस भी हैरान है… पुलिस ने बताया कि शहर के 150 सालों के इतिहास में ऐसी कोई घटना नहीं देखी गई है… सलमान रुश्दी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और संदिग्ध की पहचान 24 वर्षीय हादी मतार के रूप में हुई है… हादी मतार न्यूजर्सी का रहने वाला है… आखिर, हमलावर ने इतनी बेरहमी से सलमान रुश्दी पर हमला क्यों किया? इस सवाल का जवाब मिलना अभी बाकी है… वहीं, सलमान रुश्दी के एजेंट एंड्र्यू वायली ने बताया कि उनकी हालत ठीक नहीं है… वह वेंटिलेटर पर है और फिलहाल बोल नहीं सकते हैं… उन्होंने बताया कि सलमान रुश्दी अपनी एक आंख खो सकते है… उनकी बाई आंख की नस कट गई है… इससे उन्हें गहरी चोट आई है… और चाकू का वार उनके लिवर पर लगा है… इससे उनका लिवर भी खराब हो गया है… इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता है… वहीं, न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस ने बताया कि सलमान रुश्दी का अस्पताल में इलाज चल रहा है… संदिग्ध की पहचान 24 वर्षीय हादी मतार के रूप में हुई है जो कि न्यूजर्सी का रहने वाला है…