

हितेन शुक्ला, गुजरात: आज इद उल जुहा (बकरी ईद) के अवसर पर बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर ने गुजरात राज्य और राजस्थान के बाड़मेर जिले की भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स को शुभकामनाएं दी और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
गुजरात के कच्छ और बनासकांठा तथा राजस्थान के बाडमेर जिले के मुनावबाव, गडरा, वर्नहार, केलनोर एवं सोमरार की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया। बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स सद्भावना सौहार्द तथा भाईचारा बढाने हेतु दोनो देशों के मुख्य त्यौहार एवं अवसर पर आपस में एक दूसरे को शुभकामनाएं देते है तथा मिठाइयों का आदान-प्रदान करते है। ऐसे अवसर ही बीएसएफ तथा पाकिस्तान रेंजर्स के मध्य मैत्रीभाव एवं सीमा पर शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।


