महाराष्ट्र में ईडी की कई जगहों पर छापेमारी चल रही है… ये छापेमारी शिवसेना नेता और मंत्री अनिल परब के खिलाफ जारी है… जिनके खिलाफ करोड़ों रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है… ईडी ने इसी मामले में 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है… महाराष्ट्र सरकार के मंत्री के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया था… जिसके बाद अब पुणे और मुंबई में ये कार्रवाई चल रही है… शिवसेना नेता अनिल परब के खिलाफ अंबानी बम धमके मामले में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के पूर्व एपीआई सचिन वाजे ने कई आरोप लगाए… जिसमें सबसे बड़ा आरोप ये था कि अनिल परब कई मामलों में करोड़ों की रिश्वत लिया करते थे… उनके खिलाफ करीब 50 करोड़ रुपये की वसूली के आरोप लगाए गए… वहीं बताया गया कि वो ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर भी लगातार वसूली कर रहे थे… बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून की आपराधिक धाराओं के तहत एक ताजा मामला दर्ज किया है, जिसके बाद दापोली, मुंबई और पुणे में कई स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं… तीन बार महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित परब फिलहाल राज्य के परिवहन मंत्री हैं… प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई दापोली में 2017 में परब के एक करोड़ रुपये के प्रतिफल मूल्य पर एक जमीन की खरीद संबंधी आरोपों से जुड़ी है… इस जमीन को 2019 में रजिस्टर किया गया था… एजेंसी कुछ अन्य आरोपों की भी जांच कर रही है…