अंजना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 45 दिन के कार्यक्रम का समापन 17 अप्रैल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में हो रहा है जिसमें नृत्यम, गीतम वादम की प्रस्तुति होंगी प्रस्तुति मे दिव्यांग कलाकार एवं कला जगत के सितारे प्रस्तुति देंगे अंजना वेलफेयर सोसाइटी ने 45 दिन के ऑनलाइन कार्यक्रम में जिसमें उन्होंने थिएटर की वर्कशॉप संगीत और नृत्य की वर्कशॉप रखी थी इसके साथ ही साथ कला जगत के महत्वपूर्ण नामों को आमंत्रित कर युवाओं में उस को आगे बढ़ाने की कोशिश की थी यह 17 तारीख को शास्त्रीय संगीत और नृत्य के साथ समापन का रूप लेगा इसमें जाने-माने बांसुरी वादक पंडित अजय प्रसन्ना जी जोकि ग्रैमी नॉमिनेटेड रहे हैं देश विदेश में भारतीय संगीत को उन्होंने पहचान दिलIई है डॉ अविनाश कुमार जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और अंजना वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े हुए हैं वर्कशॉप और समारोह आयोजित करवाने में सहायता करते हैंl अविनाश कुमार रागो को तरह तरह से गाने में प्रवीणता रखते हैं नृत्य की प्रस्तुति माया कुलश्रेष्ठ द्वारा होगी जो कि आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखकर बनाई गई है माया कुलश्रेष्ठ के बारे में सभी जानते हैं उनके नृत्य में भाव पक्ष की दक्षता है तो माया कुलश्रेष्ठ और नृत्यम इंस्टीट्यूट आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के छात्र जो माया कुलश्रेष्ठ द्वारा संचालित है उसकी प्रस्तुति देंगे नृत्यम परफॉर्मिंग आर्ट्स के छात्र कृष्णायन इनकी प्रस्तुति देंगे उनका नाम डॉक्टर पूनम अग्रवाल डॉक्टर प्रत्याशिता सिंह यशिता यादव आरत अरित्रिका
मिशिका काशवी अग्रवाल
संस्था के अध्यक्ष श्री मनीष कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य आज के जो परिवेश है जिसमें भारतीय कला संस्कृति को युवा भूलता जा रहा है जो कि हमारी पहचान है उसको जन-जन तक पहुंचाना है और उसे किस तरह से आगे बढ़ाया जाए कला के सुंदर रूप को जाना जाए वही कोशिशें अंजना वेलफेयर सोसाइटी की इस कार्यक्रम में दिव्यांग कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी इस कार्यक्रम में दिव्यांग कलाकारों की भी प्रस्तुति रहेगी जिनके नाम है रामदत्त सुमन और ललित हैं |
डॉक्टर अविनाश कुमार
पंडित अजय प्रसना
श्री मनीष ने कहा कि हम धन्यवाद देते हैं हमारे साथ उन सभी संस्थाओं को जिन्होंने हमें अपने साथ दिया है संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार,
संगीत नाटक अकादमी,
नागालैंड सरकार, पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, इंडियन ऑयल और रिकॉन, सहयोग से कर रहे हैं इसका प्रसारण ईनसिंक चैनल पर किया जाएगा।