उमा भारती ने दुकान में घुसकर फोड़ीं बोतलें, शराबबंदी के लिए उठाया पत्थर

मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती लगातार शराबबंदी की मांग कर रही है… कई बार प्रदेश की सरकार को वह सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दे चुकी हैं… दो दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित आवास पर जाकर उमा भारती से मुलाकात भी की थी… और इस दौरान शराबबंदी पर चर्चा की थी… सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि शराबंदी को लेकर सामाजिक अभियान चलाएंगे… इसके बावजूद उमा भारती ने कहा है कि हम शराबबंदी को लेकर आंदोलन करेंगे… उमा भारती इसे लेकर राजधानी भोपाल में सड़क पर उतर गई हैं… उन्होंने भोपाल स्थित बरखेड़ पठानी, आजाद नगर और बीएचईएल इलाके में जाकर हंगामा किया… यहां मजदूरों की बड़ी बस्ती है… लाइन से शराब की दुकानें भी हैं… उमा भारती के साथ वहां लोगों की भीड़ भी चल रही थी… इस दौरान उमा भारती शराब की दुकान के अंदर घुस गईं… हाथ में वह बड़ा पत्थर लेकर गई थीं… उमा भारती ने पत्थर से शराब की रखी बोतलों पर मार दिया… इसका वीडियो उन्होंने खुद भी ट्वीट किया है…