दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गी बस्ती में आग लगने से 7 की मौत, 30 से अधिक झुग्गियां खाक

देश की राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से एक दर्दनाख खबर सामने आई है… यहां देर रात करीब 01 बजे 30 झुग्गियों में आग लग गई… झुग्गियों में आग लगने से अब तक सात लोगों की मौत हो गई है… जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है… फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है… मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आग गोकुलपुर इलाके के मेट्रो पिलर नंबर 12 के पास बनी झुग्गियों में लगी है… जिस वक्त आग लगी थी उस वक्त लोग अपनी झुग्गियों में सो रहे थे… देखते ही देखते एक के बाद एक झुग्गियों में आग फैलती चली गई… और अफरा तफरी मच गई, जैसे तैसे लोग झुग्गियों से बाहर भागे, तो कुछ लोग आग में फंस गए… पुलिस और दमकल की कई टीमें मौके पर पहुंची… और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया… ऐसा बताया जा रहा है कि झुग्गियों के पास कबाड़ जमा था, जिस कारण आग को काबू करने में समय लगा… आग बुझने पर पुलिस को अगल अलग जली हुई झुग्गियों में से सात शव बरामद हुए… सभी शव बुरी तरह से जले हुए मिले हैं… किसी भी शव की पहचान नहीं हो पाई है, न ही अभी तक पता चल पाया है शव महिलाओं के हैं या पुरुषों के… फिलहाल पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…