ISRO का PSLV-C52 सफलतापूर्वक लॉन्च, दो छोटे उपग्रह भी लेकर गया साथ; जानिए क्या काम करेंगे यह उपग्रह

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने सोमवार सुबह 5.59 बजे पीएसएलवी-सी को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया… यह 2022 का पहला लॉन्चिंग अभियान है… पीएसएलवी-सी 52 के जरिए धरती पर नजर रखने वाले उपग्रह ईओएस-04 को कक्षा में भेजने के लिए 25 घंटे की उलटी गिनती रविवार सुबह शुरू हो गई थी… पीएसएलवी अपने साथ दो छोटे उपग्रहों को भी लेकर गया… इसकी लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से सोमवार को सुबह 05:59 बजे हुई… बता दें कि ईओएस-04 एक ‘रडार इमेजिंग सैटेलाइट’ है जिसे कृषि, फॉरेस्टी और पेड़ लगाना, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान के साथ बाढ़ मानचित्रण जैसे अनुप्रयोगों और सभी मौसम स्थितियों में उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें देने के लिए डिजाइन किया गया है… इसरो के मुताबिक अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट ईओएस-04 के साथ ही दो छोटे सैटेलाइट को भी पीएसएलवी-सी 52 रॉकेट से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है… ये सैटेलाइट अपनी कक्षा में स्थापित हो गए हैं… इसरो इस साल के शुरुआती तीन महीनों के अंदर पांच लॉन्चिंग की तैयारी में है… पहली तो ईओएस-04 होगी… इसके बाद पीएसएलवी-सी 53 पर OCEANSAT-3 और INS-2B मार्च में लॉन्च किया जाएगा… अप्रैल में SSLV-D1 माइक्रोसैट की लॉन्चिंग होगी… हालांकि किसी भी लॉन्चिंग की तय तारीख आखिरी वक्त तक बदली जा सकती है… क्योंकि किसी भी लॉन्च से पहले कई तरह के मानकों को देखना होता है…