जब किस्मत का सितारा चमकता है, तो कबाड़ भी ‘सोना’ बन जाता है! यकीन नहीं होता… तो आपको ब्रिटेन का यह वाकया जानना चाहिए… दरअसल, यहां एक महिला ने कबाड़ी की दुकान से 500 रुपये में कुर्सी खरीदी थी, लेकिन कुछ दिनों बाद वो 16 लाख से ज्यादा में बिक गई… जिस वजह से इस घटना की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है…