नई दिल्ली। जेनिक इंटरनेशनल वैल्यू सिस्टम संस्था द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने का आयोजन किया गया। जिसमें लवली पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रियदर्शनी विहार की छात्रा प्राची शुक्ला को स्कूल टॉपर अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्राची शुक्ला ने बताया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता इसलिए हर छात्र और छात्रा को पढ़ाई के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही व्यक्तित्व निर्माण का मंदिर माना गया है। लवली पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. भावना मलिक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरीके की छात्र-छात्राओं से स्कूल का नाम रोशन होता है और इसके साथ ही साथ इनके माता-पिता का भी नाम रोशन होता है साथ ही बच्चों का मनोबल बढ़ता है। छात्रा के पिता पत्रकार अजय शुक्ला ने बताया कि प्राची शुक्ला शुरू से ही शिक्षा के प्रति सजग रहती हैं और इनकी काफी शिक्षा में रुचि है इसलिए हमारा भी फर्ज है कि ऐसे बच्चों को बढ़ावा दें उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर पेरेंट्स का सपना होना चाहिए।