कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने रच दिया इतिहास, 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत के टीकाकरण अभियान ने एतिहासिक लक्ष्य हासिल किया है… भारत ने आज सुबह 9.48 पर 100 करोड़ डोज लगाने के आंकड़े को पार कर दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की है… इसके साथ ही देश में अब लगभग 75 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, जबकि 31 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है… वहीं, केंद्र की तरफ से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 102 करोड़ से ज्यादा डोज मुहैया कराई गईं… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने की अपील की… 100 करोड़ डोज की उपलब्धि पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है… इसके तहत देश भर में कार्यक्रम आयोजित कर टीकाकरण में योगदान देने वालों का आभार जताया जा रहा है… आपको बता दें कि पिछले पांच महीनों में कोरोना टीकाकरण अभियान ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया… सितंबर सबसे अच्छा महीना रहा, जिसमें लगभग 80 लाख डोज हर दिन लगाई गई…