अमेरिका ने माना एयरस्ट्राइक में मारे गए थे निर्दोष लोग

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला हुआ था… इसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे… आईएसआईएस-के ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी… हमले के बाद अमेरिका ने भी बदला लेने के लिए ड्रोन हमला किया था… अमेरिका ने दावा किया था कि इसमें काबुल हमले का मास्टमाइंड मारा गया… लेकिन बाद में इस एयरस्ट्राइक पर सवाल उठने लगे… मीडिया रिपोट्स में दावा किया गया था कि इस हमले में निर्दोष लोग मारे गए… अब अमेरिका ने भी इसे स्वीकार कर लिया है… अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, ड्रोन हमले की जांच में पता चला है कि इसमें सिर्फ निर्दोष लोग मारे गए थे, ना कि आईएसआईएस के का आतंकी, जैसा पहले माना जा रहा था… अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने कहा, स्ट्राइक एक दुखद गलती थी… इससे पहले 29 अगस्त को हुई इस स्ट्राइक में 10 नागरिकों की मौत के बावजूद अमेरिकी अधिकारी इसे सही ठहरा रहे थे… इस हमले में मृतकों में 7 बच्चे भी शामिल थे…