दिल्ली में गरज के साथ तेज बारिश, हरियाणा समेत इन राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर भारत के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है… कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं… राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है… दिल्ली में देर रात से घोर-गरज के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहा… दिल्ली में रात से हो रही बारिश से सड़कों पर फिर पानी भरने लगा है… मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और आस-पास के इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है… दक्षिण पश्चिम मानसून सत्र आधिकारिक रूप से एक जून से शुरू होकर 30 सितंबर को खत्म माना जाता है… शनिवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश की शुरुआत हुई… जबकि मौसम विभाग के आकलन के अनुसार अगस्त में मानसून कमजोर पड़ गया था… बता दें कि मौसम विभाग ने सुबह 4.30 बजे ट्वीट के जरिए दिल्ली-एनसीआर और इसके आस-पास के इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना जताई… मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में तेज हवा चलेगी जिसकी स्पीड 20-40 Km/h होगी… मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, राजसमंद, चित्तौडगढ़़ और झालावाड़ में अगले तीन दिन तक भारी बरसात हो सकती है…