DCGI ने Reliance Life Sciences की Vaccine के Clinical Trial की दी मंजूरी

देश के Drugs Controller General of India ने शुक्रवार को मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस लाइफ साइंसेस को उसकी स्वlदेशी कोविड-19 रोधी वैक्सीबन के पहले चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी है… सूत्रों ने बताया कि सार्स-सीओवी-2 रिकांबिनेंट प्रोटीन सबयूनिट वैक्सी न की प्रतिरक्षा क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए स्वस्थ प्रतिभागियों में पहले चरण का क्लिनिकल ट्रायल किया जाएगा… सूत्रों ने DCGI की ओर से लगाई गई शर्तों का जिक्र करते हुए कहा कि कंपनी को प्रतिरक्षाजनत्व का संशोधित क्लिनिकल परीक्षण प्रोटोकॉल 14वें दिन के बजाय 42वें दिन जमा करना होगा… केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की विषय विशेषज्ञ समिति ने इसकी सिफारिश की है… औषधि महानियंत्रक ने विषय विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर मंजूरी दी है… समिति ने कंपनी के आवेदन पर 26 अगस्त को विचार किया था… समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक इस वैक्सींन का ट्रायल महाराष्ट्र में आठ स्थानों पर किया जाएगा…