मुंबई में डेल्टा प्लस वेरिएंट के चलते मौत का पहला मामला सामने आया है… मुंबई के घाटकोपर में एक 63 वर्षीय महिला की जुलाई में मौत हुई थी, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है… रिपोर्ट के मुताबिक महिला की मौत डेल्टा प्लस वेरिएंट के चलते हुई थी… हैरानी की बात ये है कि महिला ने वैक्सीकन की दोनों डोज ली हुई थी इसके बावजूद महिला की डेल्टा प्लस वेरिएंट की वजह से मौत हो गई… बता दें महाराष्ट्रे में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट से दो मौत हो चुकी है… पहली मौत 13 जून को 80 वर्षीय एक महिला की रत्नागिरी में हुई थी… दरअसल 11 अगस्तह को इस बात की पुष्टि हुई थी कि महिला की मौत डेल्टा प्लस वेरिएंट की वजह से हुई है… राज्य सरकार की ओर से बीएमसी को ये जानकारी दी गई थी कि जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में पता चला है कि मुंबई में 7 लोग डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित हैं… इसके बाद बीएमसी ने इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों से बातचीत करनी शुरू की… ये महिला भी उन सात लोगों में ही शामिल थी… बीएमसी अधिकारी जब महिला के परिजनों से मिले तो बताया गया कि महिला की मौत 27 जुलाई को हुई थी… खबर है कि महिला के संपर्क में आए दो अन्या लोगों में भी डेल्टा प्लस वेरिएंट का पता चला है…