स्वर्णिम विजय वर्ष विजय मशाल को सम्मानित करने के लिए जोधपुर सैन्य स्टेशन पर भव्य स्मारक कार्यक्रम आयोजित किया गया

1971 के भारत पाक युद्ध के युद्ध नायकों से जुड़ने के लिए नई दिल्ली से आरम्भ हुई चारों दिशाओं की यात्रा के अंतर्गत, स्वर्णिम विजय वर्ष विजय मशाल 03 जुलाई 2021 को जोधपुर पहुंची। विजय मशाल को04 जुलाईको ऐतिहासिक स्मारकों ‘मेहरानगढ़ किला’ और ‘ उम्मेद भवन’ ले जाया गया। विजय मशाल को जोधपुर में भारतीय सेना की रेजिमेंटों में भी ले जाया गया, जहां इसे सभी रैंकों द्वारा सम्मानित किया गया। 05 जुलाई 2021 को, प्रतिष्ठित जोधपुर युद्ध स्मारक में एक भव्य स्मारक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल पी एस मन्हास, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, कोणार्क कोर, सेवानिवृत भूतपूर्व सैनिक और जोधपुर के अन्य सैन्य और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस कार्यक्रम के बाद विजय मशाल को बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स के मुख्यालय भी ले जाया गया।

विजय मशाल को 05 जुलाई 2021 को जोधपुर में स्वर्गीय एयर वाइस मार्शल चंदन सिंह, महावीरचक्र, अति विशिष्ट सेवा मेडल, वीर चक्र,विशिष्ट सेवा मेडल के निवास स्थान पर ले जाया जाएगा। 06 जुलाई 2021 को निंबू का तालाब, जोधपुर में स्वर्गीय लेफ्टिनेंट कर्नल मेघ सिंह, वीर चक्र, 07 जुलाई 2021 को ओसियां में स्वर्गीय ग्रेनेडियर मंगल सिंह, वीर चक्र के निवास स्थान पर ले जाया जाएगा ।
08 जुलाई 2021 को यह विजय मशाल गढ़ा, शेरगढ़ में स्वर्गीय ब्रिगेडियर उदय सिंह भाटी, वीर चक्र के निवास स्थान पर जाएगी। इन सभी स्थानों पर वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा और उनके घर की मिट्टी एकत्र की जाएगी।

विजय मशाल 06 जुलाई 2021 को वायु सेना स्टेशन, जोधपुर का भी दौरा करेगी, जहाँ भारतीय वायु सेना के 1971 के युद्ध के शहीदों , युद्ध नायकों और विजय मशाल को सम्मानित किया जाएगा। विजय मशाल 08 जुलाई 2021 को जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगी।