Karnataka में Oxygen की कमी से 24 Covid-19 Patients की मौत

देश में ऑक्सीजन की कमी से मौतों का सिलसिला रूक नहीं रहा है… कर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत कि खबर सामने आयी है… यहां एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत हो गयी… हादसे के बाद मैसूर से चामराजनगर के लिए ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए… दरअसल, चामराजनगर अस्पताल को बेल्लारी से ऑक्सीजन मिलना था, लेकिन ऑक्सीजन आने में देरी हो गई, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया… बताया जा रहा है कि जान गंवाने वाले अधिकतर मरीज वेंटिलेटर पर थे… ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने के बाद वह तड़पने लगे और मौत हो गई… कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा कि चामराजनगर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैंने मुख्यमंत्री से चर्चा की है, मैं मैसूर, मंड्या और चामराजनगर जा रहा हूं, वहां जाकर देखूंगा कि आखिर मौतें कैसे हुईं और जो भी समस्या है, उसका निराकरण करने की पूरी कोशिश करूंगा… बता दें कि इससे पहले कालाबुर्गी के केबीएन अस्पातल में ऑक्सीजन की कमी से चार मरीजों की मौत हो गई थी… इसी दिन यदगिर सरकारी अस्पताल में लाइट कट जाने से वेंटिलेटर पर रहे एक मरीज की भी मौत हो गई थी… देश में कोरोना संक्रमितों को बेड और ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है… चामराजनगर में हुई इस दुर्घटना से पहले दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 मरीजों की मौत हो गई थी…