भारत की मदद के लिए सामने आया रूस, कार्गो विमान से भेजी Oxygen और Medicines

कोरोना के चलते भारत में पैदा हुए संकट के बीच दुनिया के तमाम देशों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है… इस क्रम में रूस भी भारत की मदद के लिए सामने आया है… कोरोना काल में भारत की मदद के लिए वेंटिलेटर्स-ऑक्सीजन प्रोडक्शन यूनिट समेत कई उपकरण रूस ने भारत भेजे हैं… आज दो स्पेशल उड़ानों के जरिए यह उपकरण भेजे गए है… भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने इसकी जानकारी दी… उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से लड़ने के लिए रूस ने भारत की मदद करने का निर्णय लिया है… बता दें कि इससे पहले कई अन्य देश भी संकट की इस घड़ी में भारत की मदद के लिए मेडिकल उपकरण भेज चुके हैं… रूस से भेजे गए दो कार्गो विमानों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं… इन विमानों में 20 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स, 75 वेंटिलेटर्स, 150 बेडसाइड मॉनिटर्स और दवाइयां हैं… रूस के राजदूत ने कहा कि कोरोना से जंग में दोनों देश एक साथ हैं…