उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर, 8 लोगों की मौत 384 लोगों को बचाया गया

उत्तराखंड में एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा की मार पड़ी है… भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली चमोली जिले के नीती घाटी के सुमना में बर्फबारी के बाद ग्लेशियर टूटने की घटना हुई है… बताया जा रहा है कि भारी बर्फबारी की वजह से ये ग्लेशियर टूटा है… भारतीय सेना की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 384 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है… जबकि 8 शव बरामद किए गए हैं… भारतीय सेना के सेंट्रल कमांड ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन का एक कैंप बर्फीले तूफान की चपेट में आ गया था… जिसके बाद अभी तक 384 लोगों को बचाया जा चुका है… और भापकुंड से सुमना तक रास्ते की सफाई की जा रही है… उधर एनडीआरएफ की सूत्रों की तरफ से बताया जा रहा है कि ग्लेशियर टूटने के बाद से रैणी में ऋषिंगगा नदी का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है और स्थिति चिंताजनक बनी हुई है… जानकारी के अनुसार जल स्तर 2 फुट तक बढ़ा है… आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है और बारिश का आना भी लगातार जारी है… बताया जा रहा है कि ग्लेशियर भी इसी वजह से टूटा है…