देश में कोरोना विस्फोट, 15 लाख के पार पहुंची एक्टिव मरिजों की संख्या

बढ़ते प्रकोप के बीच कोरोना महामारी ने अब एक और रिकार्ड बना दिया है… शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 2 लाख 17 हजार 353 मामले सामने आए हैं… एक लाख 18 हजार 302 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं… और पिछले 24 घंटे में एक हजार 185 लोगों की मौत हुई है… वहीं अब तक कोरोना संक्रमण के कुल एक करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 मामले सामने आए हैं… जबकि कुल एक करोड़ 25 लाख 47 हजार लोगों की रिकवरी हो चुकी है… इसके साथ ही देश में 15 लाख 69 हजार एक्टिव केस हैं… कोरोना संक्रमण से देश में अब तक कुल 1 लाख 74 हजार 308 लोगों की मौत हुई है… तीन अक्टूबर के बाद एक दिन में मौतों की संख्या 1000 को पार कर गई ही इससे पहले इस देश में 1,069 लोगों की मौत हुई थी… पिछले नौ दिन से लगातार हर दिन एक लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ रहे हैं… इन नौ दिनों में 13,88,515 नए मरीज बढ़े हैं… इसी तरह कोरोना के मामलों में लगातार 36 दिन से वृद्धि देखी जा रही है… इसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 15 लाख को पार कर गई है… यह संक्रमण के कुल मामलों का 10.46 फीसद है… नए हालात में ठीक होने की दर घटकर 88.31 फीसद हो गई है…