देश में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, पहली बार 24 घंटे में 1 लाख के पार नए केस

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है और नई लहर सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है… और ऐसा पहली बार हुआ है कि देश में 24 घंटे के अंदर एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं… सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के 1.03 लाख मामले सामने आए हैं… ये आंकड़ा राज्यों के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा आना बाकी है. देश में इससे पहले 16 सितंबर, 2020 को सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे, तब एक दिन में 97,894 केस दर्ज किए गए थे… भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,03,558 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 हुई… 478 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है… देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,41,830 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,82,136 है. देश में कुल 7,91,05,163 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है…