गुरुद्वारा चुनाव लटकाने के लिए अकालियों ने उतारे महंगे वकील

–अपनी हार से भयभीत प्रबंधन ने खोजा नया तरीका : सरना

नई दिल्ली, 15 जनवरी : शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) के प्रधान महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में सत्ताधारी दल जानबूझ कर आम चुनावों को टालने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए देश के महंगे से महंगे वकील को मैदान में उतारा गया है। सरना ने कहा कि जिस गुरुद्वारा कमेटी में कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं है, उसके मुखिया गुरुद्वारा चुनाव को रोकवाने के लिए लाखों रुपये उड़ा रहे हैं। इसके लिए गुरुद्वारा कमेटी ने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। वीरवार को चुनाव में वोट बनाने की प्रक्रिया को लेकर तारीख थी। गुरुद्वारा कमेटी ने अपनी तरफ से पूर्व अटार्नी जनरल मनिंदर सिंह को मैदान में उतारा है। 29 जनवरी को इसकी अगली तारीख सुनिश्चित की गई है। हरविंदर सरना ने कहा कि गुरुद्वारा कमेटी में वर्तमान सत्ताधारी दल गोलक की लूट अभी और कुछ महीने तक करना चाहते हैं, यही कारण है कि वह चुनाव नहीं होने देना चाहते हैं। असलियत तो यह है कि वह चुनाव में अपनी डर से भयभीत हो गए हैं इसीलिए आम चुनाव को हर हाल में टालना चाहते हैं। कमेटी प्रबंधन में वकीलों का पैनल एवं व्यवस्था होने के बावजूद उन्होंने मशहूर एवं महंगे वकील को उतारा है। सरना ने आरोप लगाया कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि चुनाव समय पर ही हो, इसके लिए वह सरकार से भी मिलेंगे।