जाने कैसा रहा महाशय धर्मपाल गुलाटी के सियालकोट से मसालों के राजा बनने तक का सफर

भारत में सबसे बड़ी मसाला कंपनी में से एक एमडीएच मसालों को शिखर तक पहुंचाने वाले महाशय धर्मपाल गुलाटी नहीं रहे… वह 98 साल के थे… महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन पर शोक की लहर है… महाशय धर्मपाल गुलाटी कोई आम शख्स नहीं थे… जानकर हैरत होगी कि कभी घरघर और सड़कों पर मसाले बेचने वाले, खोखा से दुकान की शुरुआत करने वाले 98 साल के महाशय धर्मपाल गुलाटी की सालाना सैलरी 25 करोड़ रुपए थी… वह सिर्फ पाँचवीं पास थे. और उनकी कंपनी का दो हज़ार करोड़ रुपए का कारोबार था… आखिर महाशय धर्मपाल गुलाटी ने इतना बड़ा कारोबार कैसे खड़ा किया, इसकी सफलता की कहानी आसान नहीं है. महाशय धर्मपाल गुलाटी ने एक छोटी सी शुरुआत की और अपने मसाले को देश के घरघर पहुँचाया, वह एक मिसाल है… एमडीएच मसाले का पूरा नाम महाशियन दि हट्टी है… ख़ास बात ये भी है कि MDH मसाले के प्रचार के लिए इस दौर में भी किसी मशहूर हस्ती, बॉलीवुड कलाकारों का सहारा नहीं लिया और खुद ही मसाले के एक तरह से ब्रांड एम्बेसडर बने…