स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर गढ़वाल सांसद ने जल्द सीजीएचएस डिस्पेन्सरी खोलने का किया आग्रह

सांसद तीरथ सिंह रावत ने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में सीजीएचएस डिस्पेन्सरी स्थापित करने हेतु कार्य को गंभीरता से लिया है । सांसद ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर शीघ्र इसे स्थापित कराने का अनुरोध किया। सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि गढ़वाल मंडल में कोटद्वार एवं पौड़ी और कुमाऊं मंडल के रामनगर (पिरुमदार) में हजारों की संख्या में केंद्रीय कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी इन स्थानों पर निवासरत हैं । यहां पर केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना सीजीएचएस औषधालय की सुविधा नहीं होने के कारण इन लोगों को दिल्ली या अन्यत्र जाना पड़ता है । इसी के परिणामस्वरुप स्थानीय लोगों की मांग है कि इन क्षेत्रों में केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके आश्रितों को व्यापक चिकित्सा का लाभ नहीं मिल पाता है इसका लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को बहुत परेशान होना पड़ता है । केंद्र सरकार की यह योजना अपने व्यापक लाभार्थी आधार पर स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए एक मॉडल के रूप में कार्य कर रही है । इसी के बाबत गढ़ सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से आग्रह कर सभी वर्णित स्थानों पर केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) औषधालय खोलने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया ।