उत्तर प्रदेश की जनता को मिली कई रियायतें , 15 अप्रैल से शुरू होगा कंस्ट्रक्शन का काम

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज एक बैठक बुलाई जिसमें सभी मंत्री और कई अधिकारी शामिल थे। इस बैठक में यह तय किया गया की सरकार द्वारा 15 अप्रैल से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया जाएगा। जिसमें फिलहाल कंस्ट्रक्शन साइट पर केवल 40 फीसदी मजदूर ही मजदूरी करेंगे। साथ ही इस दौरान लॉक डाउन का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

हालाँकि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की जनता को कुछ रियायतें देने का ऐलान कर चुके है। योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से लड़ने के तौर-तरीके पर इस रविवार अपने सिपहसालारों से  बातचीत  की थी। इस बातचीत के बाद जनता को कुछ रियायतें देने का ऐलान किया गया।

जिसमें सबसे पहले रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की सेवा शुरू की जाएगी और ऑनलाइन रेस्टुरेंट भी खोले जाएंगे। इसके अलावा 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्री की भी सेवा शुरू करने का ऐलान किया गया है। साथ ही में निर्माण, शिक्षा, कृषि संबंधित कामकाज के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया।

बता दें की बाकी राज्यों की तरह कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी ठप पड़ी है। जिसे रफ़्तार देना एक बेहद बड़ी चुनौती है।