धारावी में कोरोना वायरस के 5 नए मामले आए सामने , कुल मरीजों की संख्या हुई 22

एशिया का सबसे बड़ा स्लम कहे जाने वाले धारावी भी इस कोरोना वायरस की चपेट में आ चूका है। धारावी में शुक्रवार को 5 नए मरीजों की पुष्टि की गयी है। धारावी में अब तक कोरोना वायरस से करीब 22 लोग संक्रमित हो चुके हैं ।

बृहन्मुम्बई नगर निगम ने बताया की इन 5 नए मरीजों में से 2 मरीज दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में सम्मलित थे। इसके अलावा बृहन्मुम्बई नगर निगम के अधिकारियों ने बताया की इन लोगो को पहले ही राजीव गांधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में क्वारंटाइन किया जा चुका है। लेकिन अब इन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

करीब 22 मरीजों में से दो लोग इस बीमारी से अपनी जान गवा चुके हैं। गुरुवार को यहाँ 70 की एक महिला की मौत हुई। वही एक दिन पहले 56 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।

ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए इलाके की सभी दुकाने बंद करा दी गयी हैं। सिर्फ यह आदेश दवाई की दुकानों पर लागू नहीं होता है। बता दें की यहाँ हज़ारो की तादात में झुग्गी – झोपड़ी और बेहद ही संकरी गलियां , जिसके कारण यहाँ सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना बेहद ही मुश्किल है।