कोविड-19: महामारी पर नासूर भी

उत्कर्ष उपाध्याय

कोविड-19 यह शब्द पूरे विश्व में हर एक शख्स के दिलो-दिमाग में गत 3 महीनों में घर कर गया है और चित-परिचित है । चीन के वुहान में जन्म तो इसने लिया पर दुनिया को तबाह करना सुनिश्चित किया । आज के आंकड़ों पर जाएं तो विश्व भर में अब तक 440321 मामलों की पुष्टि के बाद इलाज जारी है और विश्वभर में मौतों का आंकड़ा अब तक 20,000 तक पहुंच चुका है ।

क्योंकि विश्व स्वास्थ संगठन नेत्रजबसे कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया है , भारतीयों में अलग सा भय और संकोच पैदा हो गया है जो कि स्वाभाविक भी है । कोरोनावायरस के लक्षणों में बुखार और झुकाम से लेकर अन्य कई चीजों का जिक्र है इसलिए हर कोई सजग है परंतु सजगता के साथ ही अफवाह और भयपूर्ण स्थितियों का पैदा होना बहुत बड़ी कठिनाई और परेशानी है । लोग साधारण रुप से होने वाले बुखार-झुखाम होने पर स्वयं को इस संक्रमण की चपेट में आने से जोड़ने लगे हैं और  तनावग्रसित माहौल सामाजिक रूप से पैदा होने लगा है

इसलिए वास्तविकता और प्रमाणिकता के साथ के लक्षणों और साधारण सिरदर्द-बुखार-झुखाम को जोड़े जाने पर यह जरूरी है कि हर व्यक्ति इन दोनों में अंतर समझे और तनाव रहित होकर इस महामारी की चपेट में आने से बचें । अंतर समझने से पूर्व हम सर्वप्रथम कोरोना से कोई भी व्यक्ति संक्रमित होता है तो उसके लक्षण जो यह प्रमाणित करें कि वह वास्तव में संक्रमित है वे निम्न पहलु हैं : –

साँसों की कमी, बुखार (100 डिग्री से ऊपर), सूखी खाँसी , क्रमिक शुरुआत (शुरुआत के दो से 14 दिन बाद) , कभी-कभी सिरदर्द , छींक आना , कभी-कभी थकान होती है, लेकिन यह फ्लू जैसा नहीं होता है , अतिसार दुर्लभ है.

सर्दी, फ्लू और एलर्जी सभी आपके श्वसन तंत्र को प्रभावित करते हैं, जिससे सांस लेने में मुश्किल हो सकती है। प्रत्येक स्थिति में प्रमुख लक्षण होते हैं जो उन्हें अलग करते हैं। वहीं अब अन्य साधारण पहलु जिनसे कोरोनावायरस के आने से पहले भी लोग दो-चार होते रहें हैं वह हैं : –

एलर्जी- एलर्जी तब होती है जब प्रतिरक्षा प्रणाली आमतौर पर हानिरहित एलर्जी को विदेशी पदार्थों के रूप में बताती है और उनसे लड़ने की कोशिश करती है।

एलर्जी के लक्षणों में शामिल हैं: बहती नाक , छींक आना , लाल, सूजी हुई आँखें , आंखों में जलन , गले में गुदगुदी , शायद ही कभी बुखार

सर्दी- सर्दी और एलर्जी के समान लक्षण होते हैं, इसलिए स्थितियों को अलग-अलग बताना कठिन हो सकता है , हालाँकि, कुछ अंतर हैं।

जुकाम के लक्षणों में शामिल हैं: बहती नाक,  छींक आना , गले में खरास , दर्द एवं पीड़ा , हल्की सूखी खांसी , शायद ही कभी बुखार

फ़्लू- कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा (मौसमी फ्लू) के समान लक्षण हैं, क्योंकि दोनों संक्रामक श्वसन संबंधी बीमारियां हैं। वास्तव में COVID-19 को इन्फ्लूएंजा से अलग नहीं कर सकते हैं, सिवाय इसके कि सांस की तकलीफ COVID-19 का लक्षण है, लेकिन फ्लू के साथ आम नहीं है ।

इन वायरस के लक्षणों में शामिल हैं: बुखार आम है,  सूखी खाँसी , सिरदर्द , गले में खरास , थकान , कभी-कभी बहती नाक, स्ट्रेप (गला खराब होना)

जिसमें निम्न लक्षण व्याप्त हैं :- गले में खरास , दर्दनाक निगलने वाला, बुखार.