रेल मंत्रालय द्वारा अहमदाबाद एवं मुंबई सेंट्रल के बीच नई तेजस एक्सअप्रेस ट्रेन (गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन) की शुरुआत

हितेन शुक्ला

रेल मंत्रालय द्वारा अहमदाबाद एवं मुंबई सेंट्रल के बीच (गुरुवार को छोड़कर सप्‍ताह में 6 दिन) 19 जनवरी, 2020 से नई तेजस एक्‍सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविंद्र भाकर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह ट्रेन यात्रियों को विश्‍वस्‍तरीय सुख-सुविधाएँ प्रदान करेगी। पूर्ण रूप से वातानुकूलित इस तेजस ट्रेन में स्‍लाइडिंग डोर, पर्सनलाइज्‍ड रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, अटेंडेंट कॉल बटन, बायो-टॉयलेट, ऑटोमेटिक प्रवेश एवं निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरे, रिक्‍लाइनिंग सुविधा, आरामदायक सीटें आदि अनेक आधुनिक विशेषताएँ हैं।

17 जनवरी, 2020 को अपनी उद्घाटक सेवा के रूप में ट्रेन सं. 09426 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्‍सप्रेस अहमदाबाद से 9.30 बजे प्रस्‍थान कर 16.00 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09425 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्‍सप्रेस मुंबई सेंट्रल से 17.15 बजे प्रस्‍थान कर 23.30 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।

19 जनवरी, 2020 से अपनी नियमित सेवा के रूप में ट्रेन सं. 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्‍सप्रेस (गुरुवार को छोड़कर) अहमदाबाद से 6.40 बजे प्रस्‍थान कर 13.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 82901 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्‍सप्रेस (गुरुवार को छोड़कर) मुंबई सेंट्रल से 15.40 बजे प्रस्‍थान कर 21.55 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।

यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाड, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में चेयरकार और एक्जिक्‍यूटिव चेयरकार कोच होंगे।