रसो-वै-सः का दूसरा दिन दिल्ली विश्वविद्यालय के सुविख्यात महाविद्यालय, किरोड़ीमल कॉलेज के परिसर में ऊर्जावान प्रतिभागियों और लुभावने तथा आकर्षित करने वाले मनोरंजक खेलों के नाम रहा। परिसर में एनुअल मैगज़ीन कमिटी के आकर्षक बैनर और उसकी यात्रा के फ्लो चार्ट दर्शकों एवं प्रतिभागियों के दिल को छू गए। आज मुख्य रूप से छः प्रतियोगिताओं इक्विवैलेंज़ा, मीम-ई-फील्ड, एपोकेलिप्सी, मर्डर मिस्ट्री, ट्विस्टिंग द टेल, मार्वल क्विज़ तथा अ गेम विदाउट नेम जैसे खेलों से सम्पन्न हुआ। इस पर मैगज़ीन कमिटीके अध्यक्ष डॉ० प्रवीण कुमार अंशुमन ने कहा कि “आज का महोत्सव इतना आनंदमयी था कि मैं खुद रसो-वै-सः के रस में रम गया।” वे आगे बताते हैं कि इस महोत्सव की सफलता का पूरा श्रेय वे समिति के संपादक छात्र-छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं को देते हैं।
शाम 3 बजे किरोड़ीमल महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में रसो-वै-सः का पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि श्री विद्यानाथ झा एवं विशिष्ट अतिथि श्री कुमार विमलेंदु के सानिध्य में आयोजित हुआ। इस समारोह में महोत्सव की विभिन्न गतिविधियों में विजेता प्रतुभगियो को नकद एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। इस महोत्सव की सफलता का अंदाजा पुरस्कार वितरण में उपस्थित दर्शकों के हर्षोल्लास से लगाया जा सकता था। समारोह के अंत में डॉ प्रवीण कुमार अंशुमन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मैगज़ीन के अगले फेस्ट को और बेहतरीन तरीके से आयोजित कराने का आश्वासन दिया। इस तरह किरोड़ीमल महाविद्यालय की मैगज़ीन कमिटी का वार्षिक महोत्सव रसो-वै-सः का सफलतापूर्वक समापन हुआ।