फैशन शो

फरीदाबाद मे अलीना मिस एंड  मिसेज इंडिया 2018 का फैशन शो आयोजित ।
        फरीदाबाद- आरपीएस एंटरटेनमेंट द्वारा अलीना मिस एंड मिसिज इंडिया 2018 का आयोजन फरीदाबाद के सेक्टर 21 में स्थित होटल पार्क प्लाजा में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने  शिरकत की। फैशन के इस रंगारंग कार्यक्रम में आई हुई प्रतिभाओं ने अपना जलवा बिखेरा। इस दौरान फैशन शो में कई प्रतिभाशाली मिस एंड मिसिज ने भाग लिया और अपना टैलेंट दिखाया। प्रतिभाशाली मॉडल्स को मुख्य अतिथि ने उन्हें सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर उन्हें  सम्मानित किया और फैशन के बारे में यंग जनरेशन के बढ़ते  हुए  टैलेंट के बारे में बताया। प्रोग्राम की आयोजक  रीना ठाकुर ने बताया कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य उन छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करना है और उनको आगे प्रमोट करना है। इस दौरान मिस विनर – तान्या गर्ग ( दिल्ली),
मिसस विनर- सीमा राणा (दिल्ली)
1 रनर अप – रितू मलिक (पानीपत)
2 रनर अप -शेजल (हिसार)
1 रनर अप -ज्योति मिश्रा (अल्हाबाद)
2nd रनर अप – दीप्ति भारद्वाज (दिल्ली)
गोल्ड स्पांसर- पंकज राजपूत
सिल्वर स्पांसर- गोपाल जोशी
कोरियोग्राफर- (जयंत यादव)
देसिग्नेर्स – अजय शर्मा) , इमरान राजपूत, चकित तोंदक, सुझाता वर्मा
मेक अप-  रूपम वर्मा  इत्यादि विजेता रहे।

Bm Gupta