हितेन शुक्ल,गुजरात
वापी टाउन पुलिस के पी.एस.आई यू.आर डामोर और उनकी टीम वापी रेल्वे ओवरब्रीज के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे तब उन्हें बातमी के आधार पर दमन की और से आने वाले वाहनों के चेकिंग मे अवैधरूप लेजाया जा रहा शराब भरी कार को पकड़ा, इस कार रुकने की कोशिश कर रहे थे, जबकी कार चालक ने पुलिस के कार चढ़ाकर हमला करने की कोशिश की पर वो नाकाम रहे जिसमे पी.एस.आई डामोर को गंभीर रूप से घायल हुए, घायल होने परभी उन्होंने बहादुरी पूर्वक उन आरोपिओ को पकड़ लिया, वापी टाउन पुलिस स्टेशन के पी.आई श्री गाबानी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया की जो कार हमने पकड़ी है वो बिना रजिस्ट्रेशन की कार है और उनमे मुख्य आरोपी नीलेश है जो कार चालक है और अन्य उनके सह आरोपी सागर और वीकी को हमने पकड़ा है वो 3 आरोपी सूरत के रहने वाले है, यह शराब की कार वो कहा ले जाने वाले है, किसने मंगवाई थी इसकी तहकीकात अभी चल रही है और कार्यवाही की जा रही है.