पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की स्मृति में प्रार्थना सभा

नई दिल्ली – -पर्वतीय लोकविकास समिति द्वारा  प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पावन स्मृति में  प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.जिसमें शीर्ष लेखकों,विद्वानों, मीडिया कर्मियों,विद्वानों और सामजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने अटल जी के  बहुआयामी व्यक्तित्व पर चर्चा करने के साथ देश के लिए की गयी उनकी अप्रतिम सेवा और त्याग पर चर्चा की…जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रो.सी. उपेन्द्र राव ने कहा कि संघ के समर्पित स्वयंसेवक,भारत छोडो आन्दोलन के युवा सैनिक,एक राष्ट्रीय कवि,जागरूक पत्रकार और एक सफल विदेशमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी सदैव याद किये जायेंगे..आईबीएन 7 के सीनियर एडिटर निरंजन कुमार ने कहा कि अटल समाज,साहित्य और राजनीति प्रत्येक क्षेत्र के अजातशत्रु थे..प्रत्यक्ष भारत के सम्पादक शशिधर शुक्ला  ने कहा अटल जी ने जीवन के हर क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ताओं के लिए श्रेष्ठ मानक स्थापित किये..भाजपा के शीर्ष नेता और पूर्व राष्ट्रीय संयोजक वीरेंद्र जुयाल ने कहा कि अटल जी कार्यकर्ताओं के प्रति उदार थे ,उत्तराखंड राज्य उन्हीं की दें है…संस्कार भारती से जुड़े अंजन कुमार ने संघ और भाजपा के बीच अटल जी को वैचारिक सरणी बताया..भाजपा पर्वतीय प्रकोष्ठ के संयोजक श्याम लाल मजेडा ने अटल जी को युगपुरुष और राजनीति का महामानव बताया..वरिस्थ पत्रकार और उत्तराखंड जौर्नालिस्ट फोरुम के अध्यक्ष सुनील नेगी ने कहा कि अटल जी स्टेट्समैन थे वे पार्टी और विचारधारा से ऊपर सबके प्यारे थे..इस अवसर पर कवि नीरज बवाडी,इंजीनियर मान सिंह,बीर सिंह राणा,  ज्जगंनाथ कश्यप और सुधाकर जोशी ने अटल जी पर रचित मौलिक कवितायेँ सुनाईं..प्रार्थना सभा के उपरान्त अटल जी पर केन्द्रित हिम उत्तरायणी पत्रिका के विशेषांक का भी लोकार्पण किया गया..सभा का संचालन सूर्य प्रकाश सेमवाल ने किया..उन्होंने कहा कि आधी शताब्दी तक देश के साहित्य,पत्रकारिता,समाज और राजनीति को प्रभावित करने वाले विराट व्यक्तित्व के धनी अटल जी  के विचार और दर्शन  को भावी पीढी तक पहुंचाने के लिए सरकार को एक पृथक शोध संसथान की स्थापना करनी चाहिए..पर्वतीय लोकविकास समिति के उपाध्यक्ष विनोद नौटियाल ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया…