राजधानी जयपुर में बीजेपी कार्यालय के बाहर राजस्थान सैन समाज ने किया हंगामा
11 सूत्रीय मांगों को लेकर बीजेपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा सैन समाज
वादाखिलाफी से भड़का राजस्थान सैन समाज अब और अधिक उग्र प्रदर्शन की ओर
राजधानी जयपुर में 22 मई 2018 से 11 सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलन कर रहा राजस्थान सैन समाज अब और उग्र प्रदर्शन की ओर आगे बढ़ रहा है सैन समाज ने दो दिन से चल रही भूख हड़ताल के बाद आज बी जे पी कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया और राजस्थान सरकार सहित मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जमकर कोसा समाज के इस विरोध प्रदर्शन मेँ बड़े बुजुर्ग , महिलाओ , बच्चो ने बड़ी संख्या मेँ भाग लिया और वसुंधरा सरकार से अपनी मांगो को मानने की गुहार लगाई
इस अवसर पर राजस्थान सैन समाज के सुनील गहलोत ने बताया की 22 मई 2018 को जयपुर में राजस्थान सेन समाज के सभी संगठनों ने मिलकर अधिकार रैली का आयोजन कर अपनी 11 सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलन किया था जिस पर राजस्थान सरकार ने 3 दिन का समय मांगा और समाज को 11 सूत्रीय मांगो को माने जाने के लिएआश्वस्त किया था परंतु 2 माह बीत जाने के बावजूद समाज कि किसी भी मांग को राजस्थान सरकार ने अब तक नहीं मांना है सैन समाज को राजे सरकार ने सिर्फ आश्वासन की लॉलीपॉप ही दी है और जब हमारे समाज ने दिल्ली रोड स्तिथ शिव मंदिर में गांधीवादी तरीके से भूख हड़ताल करनी चाही तो सरकार ने जोर जबरदस्ती कर पुलिस भेज कर हमे धक्के देकर भगा दिया गया इसलिए आखिर में हम बीजेपी कार्यालय में आना पड़ा जिससे हम राजस्थान सरकार को अपनी मांगो को लेकर वादाखिलाफी की याद दिला सके उन्होंने कहा की मेँ और मेरे सभी साथी दो दिन से भूख हड़ताल पर है और जब तक राजस्थान सरकार हमारी मांगो को नहीं मान लेती जब तक हम सभी भूख हड़ताल पर रहेंगे
आज हुए इस विरोध प्रदर्शन में सुनील गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नारायणी सेना , भैरूलाल नटलालपुरा अध्यक्ष गुलाबी नगर क्षोरकार समिति , चंद्र प्रकाश सेन राष्ट्रीय महासचिव श्री नारायणी सेना नरेश सैन प्रधान महासचिव नारायणी सेना परशुराम धनाऊ संरक्षक सेन महासभा भगवान रायसर अध्यक्ष नवयुवक मंडल नरेश परिहार अध्यक्ष सेन उत्थान समिति नवयुवक मंडल सहित समाज के कई लोगो ने भाग लिया