उत्तरी दिल्ली – सिरसा में आयोजित स्वाते नेशनल फेडरेशन कप में दिल्ली के लिए पदक जीतने वाले वाले बच्चों को दिल्ली स्वाते एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि महन्त श्री संदीप जी महाराज द्वारा बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिए । त्रिनगर स्थित अग्रवाल मॉडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ एसोसिएशन के नन्हे प्रशिक्षु ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि संदीप महाराज ने आपने सम्बोधन में बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि मल्ल युद्ध कला भारत की ही देन है , और भारत के खिलाडी इस परम्परागत युद्ध कला में विदेशों में भी अपना लोहा मनवा रहे है । उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । महाराज जी ने दिल्ली स्वाते एसोसिएशन के महासचिव शम्मी अरोड़ा
की प्रशिक्षण शैली व समपर्ण को खूब सराहा । पचास से अधिक बच्चों ने स्वाते ( मल्ल युद्ध ) का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर स्कूल की बबिता गुप्ता , प्रबन्धक अजय गर्ग सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे ।