कृपाशंकर बिश्नोई “भारत गौरव अवार्ड” चयन समिति के अध्यक्ष मनोनीत

नई दिल्ली: पूर्व पहलवान सुरेन्द्र कालीरमण (एडवोकेट) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया  की 16 जून 2018 को कांस्टिटूशनल क्लब दिल्ली  में चौथा “भारत गौरव अवार्ड” समारोह का आयोजित किया जा रहा है | कुश्ती जगत अखबार और कालीरमण फाउंडेशन के सयुक्त प्रयास से “भारत गौरव अवार्ड” समारोह द्धारा भारत में शिक्षा, कला, खेल, संस्कृति तथा समाज सेवा आदि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्यरत विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा | कालीरमण ने बताया की प्रतिष्ठित विभूतियों का चयन करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की चयन कमेटी बनाई गई है जिसमे ‘दंगल’ फिल्म के लिए सुपर स्टार आमिर खान और अन्य कलाकारों को कुश्ती सिखाने वाले इन्दौर के अर्जुन अवॉर्डी पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई को “भारत गौरव अवार्ड” चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है |

उन्होंने बताया की भारत गौरव पुरस्कार में आवेदन भारी मात्रा में प्राप्त हो रहे है इसके लिए कई श्रेणीयो को शामिल किया गया हैं व चयन को निश्चित करने के लिए विभिन्न मापदंड निर्धारित किये गए हैं, जिसमे  देश सेवा के लिए कार्य कर रहा कोई भी व्यक्ति जिनका अपने छेत्र में अतुल्य कार्य है वह सभी प्रतिभाएं “भारत गौरव अवार्ड” के लिए आवेदन करते है | भेदभाव व क्षेत्र की रेखा को समाप्त कर सभी व्यक्तियों की प्रोफाइल को ध्यान में रखकर पुरस्कार के लिए चयनित विभूतियों पर अंतिम निर्णय किया जाएगा | पांच जून 2018 नामांकन भेजने की अंतिम तारिक है | “भारत गौरव अवार्ड” में प्राप्त सभी आवेदन समिति के अध्यक्ष कृपाशंकर बिश्नोई, समाज सेवी नदीम खान (दिल्ली), सचिव सुधीर रूहिल एडवोकेट (हरियाणा), सह-सचिव नरेश कालीरमण (हरियाणा), अनिल कोली (उत्तर प्रदेश), व समिति के अन्य सदस्यों के समक्ष रखे जायेगे |

16 जून को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह, खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद प्रवेश वर्मा सहित इस मौके पर कई विशिष्ट व गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहेंगे । व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशांत रोहतगी जी करेगे |