बीकानेर में ‘शहीद स्मारक’ निर्माण हेतु सौपा ज्ञापन

बीकानेर 29 मई, 2018। गौरव सैनानी वेलफेयर सोसायटी, बीकानेर द्वारा आन.सुबे.मेजर आर.पी. मील (से.नि.) उपाध्यक्ष के नेतृत्व में माननीय जिला कलक्टर महोदय को ज्ञापन सौप कर बीकानेर में शहीद स्मारण निर्माण करवाने की मांग गई। गौरव सैनानी वेलफेयर सोसायटी के सचिव विवेक मित्तल ने बताया कि बीकानेर के गौरव सैनानियों द्वारा राजस्थान सरकार पत्र क्रमांक 3935-51 दिनांक 24 जुलाई, 2000 अनुसार बीकानेर में शीघ्रातीशीघ्र ‘शहीद स्मारक’ निर्माण की मांग लम्बे समय से लगातार करते आ रहे हैं। इस सम्बन्ध में पूर्व में 15 दिसम्बर, 2014 को लगभग 1000 बीकानेर वासियों का हस्ताक्षरित माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तत्कालीन जिला कलक्टर बीकानेर को सौपा गया था, उसके बाद समय-समय पर सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा माननीय मंत्री, माननीय सांसद महोदय, जनसुनावाई में, उच्च प्रशासनिक अधिकारियों तक अनेकों बार गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन आज तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया। बीकानेर के निवर्तमान जिला कलक्टर श्री अनिल गुप्ता को दिनांक 27 जुलाई 2017 को भी इस बाबत ज्ञापन दिया गया था। कलक्टर महोदय ने नगर विकास न्यास, बीकानेर के सचिव को शहीद स्मारक निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने का आदेश जारी किया था। मित्तल ने बताया कि ज्ञापन में राजस्थान सरकार द्वारा इस बजट में शहीद स्मारक के निर्माण हेतु प्रत्येक जिले को 20 लाख रुपये आवंटन करने का आदेश पारित किया है। अतः जिला प्रशासन सरकार के उक्त आदेशों की शीघ्रातीशीघ्र पालना करते हुए बीकानेर की जनता को, गौरव सैनानियों को, शहीद परिवारों को मरु भूमि की रणबांकुरों की स्मृति को चिरस्थाई बनाये रखने के लिए ‘शहीद स्मारक का निर्माण कर अविस्मरणीय सौगात प्रदान करेगी ताकि सन् 2006 में शहीद मेजर जेम्स थॉमस का नाम एवं बाद में शहीद होने वाले अन्य रणबांकुरे सैनिकों के नाम इस शहीद स्मारक पर स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जायें। प्रतिनिधि मण्डल में रणधीर सिंह, नारायण सिंह, उम्मेद सिंह पूनिया, कर्मवीर राणा, प्रभूसिंह शेखावत आदि शामिल थे।
‘शहीदों का सम्मान-प्रदेश का मान’